By: Nutan Srivastava
#TechnicalAnalysis; #Technical Analysis In Hindi Part - 2टैक्निकल एनालिसिस इन हिंदी भाग - २ Technical Analysis In Hindi Part - 1 | टैक्निकल एनालिसिस इन हिंदी भाग - १ | What Is Technical Analysis | Technical Analysis Full Knowledge | Importance of Technical Analysis | Technical Analysis With Candlestick Charts | Technical Analysis Of Stocks | Technical Analysis – A Beginner's Guide | Technical Analysis Of Stocks PDF | What is meant by technical analysis? | What is technical analysis and how it works? technical analysis pdf | technical analysis website | technical analysis book | technical analysis charts | technical analysis methods | technical analysis example
अगर आप स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट की सोच रहे हैं तो आपने कई बार technical analysis का नाम सुना होगा आखिर क्या है technical analysis, What is meant by technical analysis?, What is technical analysis and how it works? इस प्रकार के सवाल आपके दिमाग में भी आते होंगे तो आज मै आपको इसी के बारे में विस्तार से बताती हूँ बस आप मेरी पोस्ट के साथ अंत तक बने रहें।
What is technical analysis and how it works?
Read This : Technical Analysis In Hindi Part - 1
टेक्निकल एनालिसिस की सब से खास बात यह होती है कि किसी भी तरीके के एसेटस क्लास में आप इसका उपयोग कर सकते है। शर्त सिर्फ एक है कि उस एसेटस क्लास का पुराना ऐतिहासिक डाटा उपलब्ध हो। ऐतिहासिक डाटा का मतलब है कि उस ऐसेट का ओपन, हाई, लो, क्लोज और वॉल्यूम का डाटा मौजूद हो।
इसको मैँ आपको एक उदाहरण से समझाने की कोशिश करती हूँ । अगर आपने एक बार कार चलाना सीख लिया तो आप किसी भी तरीके की कार चला सकते हैं। इसी तरह से अगर आपने एक बार Technical Analysis Course को सीख लिया तो आप इसका इस्तेमाल शेयर ट्रेडिंग में कहीं भी कर सकते हैं जैसे कमोडिटी ट्रेडिंग, विदेशी मुद्रा ट्रेडिंग, फिक्स्ड इनकम प्रॉडक्ट, आदि कहीं भी कर सकते हैं।
Technical Analysis In Hindi Part - 2
टैक्निकल एनालिसिस इन हिंदी भाग - २
किसी भी अन्य दूसरे तरीके की तकनीक के मुकाबले Technical Analysis का यह सबसे बड़ा फायदा होता है। उदाहरण के तौर पर फंडामेंटल एनालिसिस में आपको हर शेयर का घाटा / मुनाफा / बैलेंस शीट / कैश फ्लो आदि जैसी बहुत सी चीजों पर ध्यान देना पड़ता है जबकि कमोडिटी में इनमें से बहुत सारी चीजें ऐसी हैं जो कि काम नहीं आती। आपको नए तरीके का डाटा इस्तेमाल करना पड़ता है।
Also Read : What is RSI Technical indicator?-RSI क्या है? (Relative Strength Index )
लेकिन हर एसेट क्लास की टेक्निकल एनालिसिस एक ही तरीके से ही की जा सकती है। Technical Analysis इस बात पर ध्यान नहीं देती कि कोई शेयर अंडर वैल्यूड है या फिर ओवर वैल्यूड है। टेक्निकल एनालिसिस में सिर्फ एक चीज का महत्व है– और वह है शेयर का पुराना ट्रेडिंग डेटा और यह डेटा आगे आने वाले समय के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी और संकेत दे सकता है बल्कि मै कहूं तो देता भी है।
टेक्निकल एनालिसिस की ध्यान रखने योग्य बातें
जैसा कि मैंने आपको बताया कि टेक्निकल एनालिसिस स्टॉक मार्किट को समझने में तथा स्टॉक को खरीदने व बेचने में काफी मददगार साबित होता है किन्तु इसकी कुछ अपनी धारणायें होती है, जिनके बारे में जानना आप सबके लिए बेहद जरूरी है:-
1. आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि किसी भी शेयर से जुड़ी कोई भी सूचना / जानकारी उस शेयर की कीमत में शामिल हो जाती है। इसको एक उदाहरण से समझों तो कोई एक व्यक्ति या संस्था अगर किसी शेयर की चुपचाप बाजार से खरीदारी कर रहा है क्योंकि हो सकता है कि उसको पता हो या उसका अनुमान हो कि कंपनी का आनेवाला तिमाही नतीजा अच्छा हो सकता है और ये शेयर मुझे अच्छा लाभ दे सकता है।
Also Read : What Is Exponential Moving Average ( EMA )
3. Technical Analysis Course के मुताबिक कीमत में हर बदलाव एक खास ट्रेंड या चलन को बताता है। उदाहरण के तौर पर- निफ़्टी का 6500 से बढ़कर 7800 तक पहुंचना ये सब ये सब एक ही दिन में नहीं हुआ। यह चलन 10 - 11 महीने पहले से ही शुरू हो गया था। इसी से जुड़ी हुई एक दूसरी सोच यह भी है कि जब एक तरफ की चाल शुरू होती है तो शेयर की कीमत भी उसी दिशा में बढ़ती जाती हैं, कभी उपर की तरफ जाती है तो कभी नीचे की तरफ जाती है।
Must Read : MOVING AVERAGE DEFINITION & CALCULATION
हर शेयर पर नज़र बनाये रखना
हर शेयर पर नज़र आसानी से बनाई जा सकती है हर शेयर का मतलब आपके चुनिंदा या पसंदीदा शेयर पर अगर हम बाजार में open यानी खुलने की कीमत, High यानी सबसे ऊंची कीमत, Low यानी सबसे नीची कीमत और close यानी अंतिम कीमत को देखें तो हमें बाजार का एक ठीक - ठाक सार मिल जाता है।
Read This : How To Become A Successful Traders In Share Market
मैंने यहां Technical Analysis – A Beginner's Guide में आपको अच्छे से समझने की कोशिश की है अगर फिर भी आपको मेरी कोई बात समझ नहीं आती है या आपका कोई प्रश्न है तो आप बेझिझक कमेंट करके पूछ सकते हैं मै आपकी हर संभव मदद अवश्य करुँगी और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो और लोगों के साथ भी शेयर करें -- धन्यवाद्
FAQ
Qs. Technical Analysis In Hindi Course हम कहाँ से फ्री में कर सकते हैं?
Ans. उसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है और न ही पैसे खर्च करने की आप मेरे वेबसाइट पर जाएँ यहां आपको सबकुछ मिल जायेगा।
Qs. क्या #टैक्निकल एनालिसिस इन हिंदी स्टॉक मार्किट में कमोडिटी, गोल्ड आदि में भी काम आती है?
Ans. टेक्निकल एनालिसिस की सब से खास बात यह होती है कि किसी भी तरीके के एसेटस क्लास में आप इसका उपयोग कर सकते है। शर्त सिर्फ एक है कि उस एसेटस क्लास का पुराना ऐतिहासिक डाटा उपलब्ध हो। ऐतिहासिक डाटा का मतलब है कि उस ऐसेट का ओपन, हाई, लो, क्लोज और वॉल्यूम का डाटा मौजूद होना चाहिए।
Must Read : -
1. How To Become Rich By Investing In Stocks ? Here Is The Tips
2. 7 BEST STOCKS TO BUY FOR LONG TERM
3. What is Multibagger stocks & how to find it
#TechnicalAnalysis; #Technical Analysis In Hindi Part - 2टैक्निकल एनालिसिस इन हिंदी भाग - २ Technical Analysis In Hindi Part - 1 | टैक्निकल एनालिसिस इन हिंदी भाग - १ | What Is Technical Analysis | Technical Analysis Full Knowledge | Importance of Technical Analysis | Technical Analysis With Candlestick Charts | Technical Analysis Of Stocks | Technical Analysis – A Beginner's Guide | Technical Analysis Of Stocks PDF | What is meant by technical analysis? | What is technical analysis and how it works? technical analysis pdf | technical analysis website | technical analysis book | technical analysis charts | technical analysis methods | technical analysis example
OLHC के एनालिसिस कैसे होता है? क्या इसमें वॉल्यूम/डिलीवरी भी शामिल होता है?
जवाब देंहटाएंShare jis bhaw par khulta hai use Open, candle jahaan tak niche jaati hai use low , jahaan tak upar jaati hai use High or jahaan par din ke aakhiri din share band hota hai wo cloase kahlata hai or isme sab shamil hota hai share ki value market ke har movement ko cover karta hai... aap mere blog me padh sakte hain...
हटाएं