|| Piercing Candlestick Pattern in Hindi | Piercing Candlestick Pattern Meaning | What is Piercing candle & How it Works | Piercing Candle bullish or bearish | Piercing Candle : अर्थ और परिभाषा | Piercing Candle In Hindi - Definition Full Knowledge In Hindi | Technical Analysis Piercing Candle | Piercing candle images | Is Piercing Candle a reversal Sign? | स्टॉक मार्किट में निवेश कैसे करें निवेश ||
करना चाहते हैं स्टॉक मार्किट में निवेश तो सबसे पहले करें ये काम और कमाएं ढेर सारा पैसा।
स्टॉक मार्किट पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको टेक्निकल एनालिसिस का ज्ञान होना भी बेहद जरुरी है और कैंडलस्टिक भी एक टेक्निकल एनालिसिस का ही हिस्सा है अगर आपने अभी तक टेक्निकल एनालिसिस की मेरी पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो नीचे दिए लिंक पर जाके जरूर पढ़ें ये आपके बहुत काम आएगी।
Technical Analysis In Hindi Part - 1
Technical Analysis In Hindi Part - 2
Technical Analysis In Hindi Part - 3
हम जानेंगे कि पियर्सिंग पैटर्न क्या होता है - what is piercing pattern जैसा कि आप जानते ही हैं कि स्टॉक मार्किट में कैंडल स्टिक एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है और हर कैंडल कुछ कहती है हमें कुछ संकेत भी देती है और आज मै आपको वही बताने जा रही हूँ तो चलिए शुरू करते हैं।
Read This : How to make money from share market - शेयर मार्किट से पैसा कैसे कमायें
What Is Piercing Candlestick Pattern
पियर्सिंग पैटर्न (Piercing Candlestick Pattern) भी लगभग एंगलफिंग की ही तरह होता है बस केवल एक अंतर होता है और वो ये है की जहां एक ओर एंगलफिंग पैटर्न एक दिन पहले की कैंडल को पूरी तरह से ढक लेती है वहीँ पियर्सिंग पैटर्न आंशिक रूप से ढकती है और जो ध्यान रखने वाली बात है वो ये कि यह एक रेवेर्सल का सिग्नल होता है मतलब जब तेज़ी के समय विपरीत कैंडल पियर्सिंग बने तभी ये मान्य होती है।
उदाहरण के लिए मार्किट गिर रहा है और जिसकी कैंडल का रंग आपने लाल दिया है और तब "पियर्सिंग" बने जिसका रंग आपने हरा दिया हुआ है तो ये एक रिवर्सल का सिग्नल होता है इसका मतलब अब मार्किट का मुंड बदलने वाला है और खरीदार अब बिकवाल पर हावी हो रहे हैं।
यहां एक गौर करने वाली बात ये होती है की कभी - कभी सभी कैंडल स्टिक सही काम नहीं कर पाती है जिसके लिए लोग अक्सर कैंडल स्टिक पैटर्न को दोष देते है जबकि ऐसा नहीं है हमेशा से यही कहा जाता है की कैंडल की जानकारी तो सबको हो जाती है
लेकिन उसको सही से समझने में थोड़ा वक़्त लगता है क्योंकि कैंडल के साथ-साथ बहुत सी चीजों का महत्व होता है जैसे- वॉल्यूम, प्राइस एक्शन, ग्लोबल मार्किट, मार्किट की चाल (बुलिश / बेयरिश) आदि।
Read This : What is the Dividend - Definition of the Dividend
How To Trade On Boolish & Bearish Piercing Pattern
जिसके बारे में हम आगे विस्तार से जानेगे विश्वास करिये ये सब जानकार आप एक सफल ट्रेडर्स और इन्वेस्टर बन सकते हैं और सफल का मतलब आप अपने ट्रेड में 70-80% तक एकुरेसी ला सकते हैं और ये एक बढ़िया परसेंटेज होता है एक ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स दोनों के लिए सबसे पहले मै आपको एक चित्र दिखाती हूँ जिससे आपको समझने में आसानी हो
रिस्क लेने वाला ट्रेडर
रिस्क लेने वाला ट्रेडर्स जिस दिन उसको ये कैंडल बनती हुई दिख रही होगी यानि की अगर आज 26 फरवरी 2021 है तो वो उसी दिन 3.20 पर देखेगा की एक दिन की कैंडल में पियर्सिंग पैटर्न बन रहा है तो वो उसी दिन सौदा ले लेगा इस उम्मीद के साथ की अब मार्किट का मूँड़ बदलने वाला है।
लेकिन इसमें रिस्क ये है की अगर उसका सौदा गलत पड गया तो उसका नुक्सान हो सकता है क्यों की कल क्या होगा ये किसी को नहीं पता जैसा मैंने पहले भी बताया था की जब मार्किट एक और भाग रहा होता है तो प्रॉफिट बुकिंग भी लाज़मी है और ये सिर्फ एक प्रॉफिट बुकिंग भी हो सकती है।
लेकिन सोचिये की अगर रिस्क लेने वाला सही साबित होता है और उसकी सोच सही थी तो उसको सौदा बहुत ज्यादा सस्ते भाव में मिल चुका होता है लेकिन उसका रिस्क ज्यादा था तो प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा होगा बस उसको ये सुनिश्चित करना होता है कि वास्तव में पियर्सिंग पैटर्न बन रहा है कि नहीं।
Read This : How To Become A Successful Traders In Share Market
रिस्क से बचने वाला ट्रेडर्स
Read This : Best Share Market Books In India
जिससे रिस्क लेने वाले की अपेक्षा उसका नुक्सान होने की उम्मीद कम होती है क्योंकि मार्किट के बारे में कहा जाता है की प्रॉफिट भले ही कम हो या न हो लेकिन अपना नुक्सान न होने दें क्योंकि नुक्सान से आपका पैसा गायब हो जायेगा और आप मार्किट से, और मार्किट में बने रहना सबसे अच्छा होता है।
क्योंकि जैसे-जैसे आप मार्किट में पुराने होते जायेंगे वैसे-वैसे आप और अच्छे ट्रेडर होते जायेंगे वैसे नफा और नुक्सान ये मार्किट के दो पहलू होते हैं तो दोनों का लुत्फ़ उठायें कभी आप अगर 10000 कमाते हैं तो किसी दिन 5000 का नुक्सान उठाने के लिए भी तैयार रहें।
पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉपलॉस
तो दोस्तों मैंने आपको अपनी इस पोस्ट में बताया की पियर्सिंग पैटर्न क्या होता है और ये किस प्रकार काम करता है What is Piercing candle & How it Works इसमें अपना पिछले कई सालों का अनुभव डाल दिया है इस उम्मीद से की आप लोग इसको अच्छे से समझ सकें और कोशिश की है काफी सरल भाषा में आपको समझने की फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और पसंद आये तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें -- धन्यवाद्
FAQ
Ans. पियर्सिंग पैटर्न (Piercing Candlestick Pattern) भी लगभग एंगलफिंग की ही तरह होता है बस केवल एक अंतर होता है और वो ये है की जहां एक ओर एंगलफिंग पैटर्न एक दिन पहले की कैंडल को पूरी तरह से ढक लेती है वहीँ पियर्सिंग पैटर्न आंशिक रूप से ढकती है।
Qs. क्या पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न एक रिवर्सल का साईन होता है?
Ans. यह एक रेवेर्सल का सिग्नल होता है मतलब जब तेज़ी के समय विपरीत कैंडल पियर्सिंग बने तभी ये मान्य होती है।
Must Read : -
1. Paper umbrella Candle Stick pattern - पेपर अम्ब्रेला पैटर्न2. Candle Stick Pattern In Hindi3. Morning star / Evening star ( Candle Stick Pattern )4. Harami Candle Stick Pattern - Bullish & Bearish Harami Pattern5. Dark Cloud Cover Definition and Example6. Piercing Candle Stick Pattern - Definition in Hindi7. Doji Candlestick Pattern In Hindi - Definition8. Spinning Top Candlestick - Definition9. Marubuzu Candle Stick Pattern In Hindi10. How To Make A Profit In The Stock Market - शेयर मार्केट में लाभ कमाने का तरीका
|| Piercing Candlestick Pattern in Hindi | Piercing Candlestick Pattern Meaning | What is Piercing candle & How it Works | Piercing Candle bullish or bearish | Piercing Candle : अर्थ और परिभाषा | Piercing Candle In Hindi - Definition Full Knowledge In Hindi | Technical Analysis Piercing Candle | Piercing candle images | Is Piercing Candle a reversal Sign? | स्टॉक मार्किट में निवेश कैसे करें निवेश ||