पेपर अम्ब्रेला पैटर्न क्या होता है - what is Paper umbrella pattern
Paper umbrella Candlestick pattern In Hindi को दो भागों में बांटा जाता है और मै आपको बतादूँ की ये भी काफी अच्छी कैंडल मानी जाती है इसके फ़ेल होने की संभावना भी बेहद कम होती है Paper umbrella Candlestick pattern In Hindi के दो भाग इस प्रकार हैं
1. हैंगिंग मैन ( ये पैटर्न बेयरिश का होता है )
2. हैमर ( ये पैटर्न बुलिश यानि की तेज़ी का होता है )
1. अगर ट्रेंड तेज़ी का है और पेपर अम्ब्रेला हरी कैंडल के साथ चार्ट में ऊपर की तरफ बने तो उसको हैंगिंग मैन कहा जाता है
2. अगर ट्रेंड मंंदी का है और पेपर अम्ब्रेला मंदि के चार्ट में जो कि लाल कैंडल से दर्शाया गया है और चार्ट के निचले हिस्से में बने तो वो हैमर कहलाता है
पेपर अम्ब्रेला कैंडल की बनावट
Paper umbrella Candlestick pattern In Hindi में शैडो रियल बॉडी से कम से कम 2 गुना और ज्यादा से ज्यादा कितनी भी बड़ी हो सकती है इसको हम एक उदाहरण के द्वारा समझाने की कोशिश करते हैं : मान लीजिये ओपन प्राइस = 200 हाई प्राइस = 204 लो प्राइस = 190 क्लोज प्राइस = 203
अब आप ध्यान दीजियेगा की यहाँ रियल बॉडी की लम्बाई होगी =क्लोज प्राइस - ओपन प्राइस 203 - 200 = 3 , और वहीँ शैडो की लम्बाई होगी = ओपन प्राइस - लो प्राइस 200 - 190 = 10
इसको हम एक चार्ट के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं इस चार्ट में आपको हैमर दिखेगा जो कि गिरावट के बाद बनता है
हैमर कैंडल का महत्व
एक हैमर कैंडल बहुत ही अच्छा कैंडल माना जाता है और ये तब बनता है जब ट्रेंड नीचे की तरफ हो जैसा ऊपर चित्र में आपको दिखाया गया है इसमें रियल बॉडी बहुत छोटी और एक बहुत बड़ा लोअर शैडो होता है लोअर शैडो जितना बड़ा होगा कैंडल उतनी ही बढ़िया मानी जाती है।
हैमर कैंडल में अगर बिलकुल हल्का अपर शैडो भी हो तो उसे भी हैमर माना जा सकता है हैमर कैंडल के बनने पर रंग का कोई महत्त्व नहीं होता है ये बेयरिश के दौरान लाल रंग का भी बन सकता है और हरे रंग का भी बन सकता है हमें रंग पर नहीं बल्कि सिर्फ कैंडल पर ध्यान केंद्रित करना है।
हैमर कैंडल का बनना और इसके पीछे की सोच
अब बात आती है की हैमर कैंडल के बनने के पीछे सोच क्या होती है जो की आपके लिये जानना बेहद जरूरी है जब मार्किट गिर रहा होता है और अगले दिन मार्किट फिर से नीचे की ओर खुलता है और वो काफी नीचे चला जाता है जैसे ऊपर उदाहरण दिया था।
उसी को फिर दोहराते हैं पिछले दिन का क्लोज 201 और मार्किट खुला 200 पर है ये थोड़ा हाई भी बना दे और ये 204 जाकर वापिस इसमें बिकवाली होती है और ये 190 तक पहुँच जाता है वहीँ से इसमें खरीदारी शुरू हो जाती है और ये वापिस 203 तक पहुँचने में सफल हो जाता है तो इस तरह ये हैमर बना देता है
अब जो बिकवाल होते हैं वो देखते हैं की स्टॉक जो 190 तक जाने के बाद इतना जबरदस्त रिकवर हुआ है यानि की 190 से 203 टोटल 13 रूपए और 200 वाले स्टॉक के लिए 13 रूपए काफी मायने रखते हैं तो जो लोग अभी तक बिकवाली कर रहे थे वो अब सतर्क हो जाते हैं तो याद रखें हैमर का बनना खरीदारी की शुरुआत का संकेत है ऐसे में आपको खरीदारी करके चलना चाहिए आप चित्र में देख सकते हैं ( चित्र ऊपर दिया गया है ) की हैमर बनने के बाद शेयर की चाल कैसे बदल जाती है।
हैंगिंग मैन बनना और इसके पीछे की सोच
इसी प्रकार किसी शेयर में जो लगातार ऊपर की तरफ जा रहा हो और उसमे Paper umbrella Candlestick pattern In Hindi बने तो उसे हैंगिंग मैन कहते हैं इस पर ज्यादा नहीं लिखूंगी क्योंकि ये हैमर का बिल्कुल उल्टा होता है ध्यान देने योग्य कुछ बाते जो मै सीरियल वाइज आपको बताती हूँ।
1. मार्किट तेज़ी में होना चाहिए।
2. एक कैंडल पेपर अम्ब्रेला बने।
3. कैंडल किसी भी रंग का हो सकता है।
4 इसके साथ लम्बी लोअर शैडो होनी चाहिए इससे ये प्रतीत होता है कि बाजार में बेयर घुसने की कोशिश में हैं।
5. ऐसे में आपको बिकवाली करने की तैयारी करनी चाहिए या करने के लिए तैयार रहें।
नीचे एक चित्र दिखा रही हूँ मै आपको, जो की बड़ा ही दिलचस्प चार्ट है इसमें ऊपर की तरफ लाल और नीले गोले में आपको एक साथ दो हैंगिंग मैन दिखेंगे और नीचे भी एक आपको हैंगिंग मैन जैसा कैंडल दिखेगा लेकिन ये सिर्फ एक ट्रेड ट्रैप था क्योंकि जैसा मैंने आपको बताया था कि काफी लम्बी चाल के बाद ये कैंडल बनना चाहिए।
अगर आप मुझसे पूछें तो मुझे पेर्सनली हैमर ज्यादा पसंद और भरोसे मंद लगता है लेकिन कोई भी सिर्फ एक तकनीक मार्किट में काम नहीं आती आप अपना स्वयं का नजरिया बनायें किसी की नक़ल न करें नक़ल करने में या किसी से सीखने में अंतर होता है मै आपको सिखाती हूँ मुझे आप फॉलो कर सकते हैं लेकिन मै आपको अपने आपको कॉपी करने की सलाह कभी नहीं दूंगी।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों आज हमने आपको बताया What is Paper umbrella Candle stick pattern?, What does Paper umbrella Candlestick pattern indicate?, How do you read Paper umbrella Candlestick pattern & How do you trade with Paper umbrella Candlestick pattern?
कैंडलस्टिक एक बहुत बड़ा विषय है जिसको एक ही अध्याय में पूरा नहीं किया जा सकता किन्तु मैंने एक पोस्ट जिसका मैंने लिंक दिया है उसमे आप एक ही पोस्ट में सारी कैंडल की जानकारी पा सकते हैं जो आपको एक सफल ट्रेडर बनाने में सहायक होगी।
हमने यहां आपको काफी सरल भाषा में समझने की कोशिश की है फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं हम आपके हर सवाल का जवाब अवश्य देंगे -- धन्यवाद्
FAQ
Ans. कैंडलस्टिक हमें स्टॉक या इंडेक्स में सही समय पर एंट्री और एग्जिट करने के लिये इंडीकेट करती है इसलिए स्टॉक मार्किट में कैंडलस्टिक और टेक्निकल एनालिसिस का बहुत अधिक महत्व है।
Qs. पेपर अम्ब्रेला कितने प्रकार का होता है?
Ans. Paper umbrella Candlestick pattern In Hindi के दो भाग होते हैं :- 1. हैंगिंग मैन ( ये पैटर्न बेयरिश का होता है ) 2. हैमर ( ये पैटर्न बुलिश यानि की तेज़ी का होता है )
Qs. हैमर कैंडल में रंग का क्या महत्व है?
Ans. हैमर कैंडल में अगर बिलकुल हल्का अपर शैडो भी हो तो उसे भी हैमर माना जा सकता है हैमर कैंडल के बनने पर रंग का कोई महत्त्व नहीं होता है ये बेयरिश के दौरान लाल रंग का भी बन सकता है और हरे रंग का भी बन सकता है हमें रंग पर नहीं बल्कि सिर्फ कैंडल पर ध्यान केंद्रित करना है।
Qs. हैमर कैंडल के बनने के पीछे की सोच क्या होती है?
Ans. अब बात आती है की हैमर कैंडल के बनने के पीछे सोच क्या होती है जो की आपके लिये जानना बेहद जरूरी है जब मार्किट गिर रहा होता है और अगले दिन मार्किट फिर से नीचे की ओर खुलता है और वो काफी नीचे चला जाता है जैसे ऊपर उदाहरण दिया था।
अब जो बिकवाल होते हैं वो देखते हैं की स्टॉक जो 190 तक जाने के बाद इतना जबरदस्त रिकवर हुआ है यानि की 190 से 203 टोटल 13 रूपए और 200 वाले स्टॉक के लिए 13 रूपए काफी मायने रखते हैं तो जो लोग अभी तक बिकवाली कर रहे थे वो अब सतर्क हो जाते हैं तो याद रखें हैमर का बनना खरीदारी की शुरुआत का संकेत है ऐसे में आपको खरीदारी करके चलना चाहिए आप चित्र में देख सकते हैं ( चित्र ऊपर दिया गया है ) की हैमर बनने के बाद शेयर की चाल कैसे बदल जाती है।
What is Paper umbrella Candlestick pattern? | What does Paper umbrella Candlestick pattern indicate? | How do you read Paper umbrella Candlestick pattern? | What is Paper umbrella Candlestick pattern? | How do you trade with Paper umbrella Candlestick pattern ? | Paper umbrella Candlestick pattern in hindi | Paper umbrella Candlestick pattern