#What is Share Volume,#About Share Volume,#Share Volume Knowledge,#Stock Volume - How To Use Volume To Improve Your Trading,
तो आज मै जिन विषयों पर चर्चा करने जा रही हूँ वो खास तौर पर उन ट्रेडर्स के लिए है जो मार्किट में नए हैं और ये पोस्ट उनके आग्रह पर ही लिख रही हूँ क्योंकि उन्होंने मेरे लेख पढ़ने के बाद मुझसे बोला कि वे अब प्रैक्टिकली भी सीखना चाहते है तो हमें चार्ट बनाना , RSI , Volume , Share Buy Back , डिविडेंड आदि के बारे में भी बतायें तो मै आपको इन सबके विषय में विस्तार से बताउंगी और उसके फायदे और नुक्सान भी बताउंगी
तो दोस्तों चार्ट तो हम बाद में सीखेंगे पहले इसमें इस्तेमाल होने वाले पैरामीटर को जान लेते है और शुरुआत करते हैं वॉल्यूम से कि शेयर वॉल्यूम का शेयर पर क्या असर होता है
Read This : How to make money from share market - शेयर मार्किट से पैसा कैसे कमायें
Stock Volume - How To Use Volume To Improve Your Trading
Stock Volume का शेयर मार्किट में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है वो यूँ की जैसा मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट शेयर मार्किट से पैसा कमाने का तरीका में बताया भी था की ये ट्रेंड की और पैटर्न की पुष्टि करने में बहुत ज्यादा ट्रेडर्स की मदद करता है बाजार में लोगों का रुझान किस तरफ है ये तो ऐसे ही पता चल जाता है उसकी बढ़त देख कर
किन्तु अगर बढ़त हाई वॉल्यूम के साथ होती है तो इसका मतलब कि कुछ विशेष लोग इसमें रूचि दिखा रहे होते हैं और उनके वॉल्यूम इतने अधिक होते हैं कि शेयर का भाव एकदम से बढ़ रहा है इसका आप क्या मतलब निकालेंगे , साफ़ है कि जब कुछ बड़े लोग किसी भी कंपनी में मोटा पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं तो उन्हें अच्छे से मालूम होता है की इसमें क्या बढ़िया न्यूज़ है या आने वाली है
लेकिन मै वॉल्यूम (Stock Volume) को डे चार्ट में देखना पसंद करती हूँ और आपको भी सलाह यही दूंगी। आगे कुछ आपको समझाने से पहले मै आपको एक चार्ट दिखाती हूँ जो की आईटी की एक दिग्गज कंपनी है HCL TECH का है इसमें आप देख सकते हैं की 800 पर इसने हाई वोलुम के साथ बढ़त दिखाई और 899 तक जाने के बाद हल्का करेक्शन दिया फिर नॉन स्टॉप भगा है और 1055 तक गया फिर लाल गोले में उसने हाई वॉल्यूम के साथ बिकवाली हुई और शेयर वापिस 899 तक गया
चित्र नं. 1
चित्र नं. 2
अब शायद आपका सवाल ये होगा की बहुत से स्टॉक बिना वॉल्यूम के भी लगातार भागते है तो इसमें अच्छी और नई बात क्या है तो मै आपको बता दूँ की बिना वॉल्यूम के शेयर के भागने में आप कॉंफिडेंट नहीं होते हो की ये क्यों भाग रहा है आखिर इसमें ऐसी क्या बात है लेकिन वॉल्यूम के साथ भागने वाले शेयर को आप पकड़ेंगे तो कम ही नुक्सान में होंगे क्योंकि ये तरकिा कम ही फ़ेल होता है जिसका कारण है इसमें स्मार्ट निवेशक की मौजूदगी
आपको जो बात ध्यान रखनी चाहिए वो हैं :-
1. हाई वॉल्यूम + कीमत में बढ़ोतरी तो शेयर लेना चाहिए
2. हाई वॉल्यूम + कीमत में कमी तो इग्नोर करना चाहिए3. कम वॉल्यूम + कीमत में बढ़ोतरी तो इग्नोर करना चाहिए
4. कम वॉल्यूम + कीमत में कमी तो इग्नोर करना चाहिए
कहने का तात्पर्य ये है की आपको बड़े इन्वेस्टर के साथ काम करना चाहिए जिसे हम स्मार्ट इन्वेस्टर भी कहते हैं ये DIIS और FIIS हैं जैसे HDFC, AXIS बैंक , LIC आदि अब जो मैंने ऊपर आपके दिमाग में जो सवाल हो सकता है बताया था उसका विस्तृत जवाब देती हूँ अगर वॉल्यूम कम हैं तब भी शेयर की कीमत बढ़ रही हैं तो आप क्या देखेंगे और सोचेंगे
Read This : How To Select A Stock to Invest In Share Market For Consistent Return
२ . क्या कोई बड़ा इन्वेस्टर मार्किट में बुलिश है जिसकी वजह से कीमत बढ़ रही हैं
Ans. कम संभावना है की वे खरीदारी कर रहे हैं
४ . तो अगर वॉल्यूम घट रहे हैं और तब भी शेयर बढ़ रहे हैं तो उसका क्या अर्थ है
Read This : Best Share Market Books In India
अब अंत में कुछ ध्यान देने योग्य बातें मै आपको बता दूँ कि आपको अपने नियम को हमेशा याद रखना है की
1. मजबूती में खरीदारी करना है
2. कमज़ोरी में आपको बिकवाली करना है
3. हमेशा स्मार्ट इन्वेस्टर को फॉलो करना है
5. स्टॉक अगर S & R के पास बने तो और भी अच्छा है
6. वॉल्यूम को ट्रेंड की पुष्टि करना चाहिए और अपने एवरेज से अधिक होना चाहिए
7. हाई वॉल्यूम स्मार्ट इन्वेस्टर की मौजूदगी बताता है और हमें हमेशा उनको फॉलो करना चाहिए क्योंकि उनको भविष्य का है और अनुमान होता है कि किस शेयर में कब और क्या न्यूज़ आ रही है
8. लो वॉल्यूम से आपको बचना है
Must Read : -
1. Paper umbrella Candle Stick pattern - पेपर अम्ब्रेला पैटर्न2. Candle Stick Pattern In Hindi3. Morning star / Evening star ( Candle Stick Pattern )4. Harami Candle Stick Pattern - Bullish & Bearish Harami Pattern5. Dark Cloud Cover Definition and Example6. Piercing Candle Stick Pattern - Definition in Hindi7. Doji Candlestick Pattern In Hindi - Definition8. Spinning Top Candlestick - Definition9. Marubuzu Candle Stick Pattern In Hindi
#What is Share Volume,#About Share Volume,#Share Volume Knowledge,#Stock Volume - How To Use Volume To Improve Your Trading,