How To Invest In Stock Market In India?
How To Invest In Stock Market In India? A Complete Guide For Beginners जी हाँ आज का टॉपिक मैंने यही चुना है आज हम जिस विषय पर बात करने जा रहे हैं वो बिगिनर्स के लिए सबसे पहला मुददा होता है और मै कई दिन से इस विषय पर एक लेख लिखने पर विचार कर रही थी
किन्तु अभी हाल ही में मेरे एक फॉलोवर ने मुझसे गुजारिश कि कि उसने कई लेख पड़े जो कि टुकड़ों में होते हैं और उसकी भाषा भी उसे समझ नहीं आती तो इस पर एक सरल भाषा में कुछ मार्ग दर्शन करें और भी बहुत से लोग हैं जो नेट पर स्टॉक मार्किट के बारे में सर्च करते रहते हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है यहां आप चरण दर चरण शेयर मार्किट की पूरी प्रक्रिया को सीखेंगे कि कैसे एक बिगिनर भारतीय शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कर सकता है? How To Invest In Stock Market In India?
Read This Also : How to make money from share market - शेयर मार्किट से पैसा कैसे कमायें
इन्वेस्टिंग से पहले की कुछ महत्वपूर्ण सलाह और जानकारी
Read This Also : How To Make A Profit In The Stock Market - शेयर मार्केट में लाभ कमाने का तरीका
ये सारे की फैक्टर हैं क्योंकि इन्वेस्टमेंट के लिए मेरे हिसाब से आपको अपनी जिंदगी से या अपने परिवार की किसी जरूरत से समझौता नहीं करना चाहिए तो आप समझ गए होंगे इन सब बातों को
निवेश शुरू करने से पहले की आवश्यकता
2. आधार कार्ड
3. कैंसल्ड चेक / बैंक स्टेटमेंट या पासबुक कॉपी ( इनमे से एक से एक )
4. फोटो
1. अपने लक्ष्य को निर्धारित करें :-
सबसे पहले तो आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना चिहिए कि आप शेयर मार्किट में क्यों प्रवेश करना चाहते हैं क्या अपनी आय बढ़ने के लिए या अपनी सेविंग बढ़ाने के लिए अपने फ्यूचर के लिए, डिविडेंड लेने के लिए एक अच्छी आय के लिए या फिर सिर्फ एक मनोरंजन के लिए और सीखने के लिए
अगर आपका गोल लास्ट वाला है तो आपको ध्यान रखने की आवश्यकता है कि आपका इन्वेस्ट सीमित होना चाहिए और शुरुआत भी छोटे इन्वेस्ट से होनी चाहिए उसके बाद जैसे - जैसे आप पुराने हों आप अपने इन्वेस्टमेंट को बढ़ा सकते हैं
2. अपनी योजनाएं बनायें
अब आप अपना लक्ष्य जानते हैं तो आपको उसी के अनुसार प्लान बनाने की आवश्यकता है जैसे आप कितने समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं कितना इन्वेस्ट करना चाहते है एक मुश्त जमा करना चाहते हैं या फिर मंथली अपनी सेविंग से इन्वेस्ट करना चाहते हैं
Read This : Technical Analysis In Hindi Part -1/टैक्निकल एनालिसिस भाग- १
3. स्टॉक मार्किट को सीखने और समझने का प्रयास करें
अब जब आपने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया और योजनाएं भी बना ली तो अब आपको सीखने की आवश्यकता है और ये आपको मार्किट में उपलब्ध किताबों से या फिर मैंने अपने ब्लॉग में भी सिखाया है आप उससे भी सिख सकते हैं
इससे भी अधिक आपको सफल निवेशक की किताब भी अवश्य पढ़नी चाहिए जहां आपको समझ आएगा कि उन्होंने कैसे इन्वेस्ट किया और कैसे सफल हुए ऐसी बहुत सी किताबे Benjamin Graham , Peter Lynch , Philip Fisher आदि कि amazon पर भी उपलब्ध है जिसके बारे में आप दिए गए लिंक पर जा करके पढ़ भी सकते हैं और खरीद भी सकते हैं
Click Here To Read :- Best Share Market Books In India
4. अच्छे स्टॉक की रिसर्च करना शुरू करें
सबसे पहले तो आपको ऐसे कंपनी के बारे में जानना चाहिए जो आपके इर्द - गिर्द हों उनका मार्किट कैप देखें उसका फंडामेंटल और उसपर कितना क़र्ज़ है या फिर उसकी भविष्य में कैसी ग्रोथ रहने की संभावना है या फिर उसने पिछले कुछ वर्षों में कैसा रिटर्न दिया है और कंपनी के प्रोडक्ट को भी देखने की आवश्यकता है
Read This : Technical Analysis In Hindi Part -2 / टैक्निकल एनालिसिस भाग- २
5. अपना स्टॉक ब्रोकर को चुने और इन्वेस्टमेंट को ट्रैक करें
ये कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं होता लेकिन मैंने अपने अध्याय में इसको भी शामिल किया है क्योंकि बहुत से लोगों ने मुझसे इस बारे में कई बार पूछा है कि ब्रोकर कैसा हो या किस ब्रोकर से अकाउंट खुलवाएं तो पहले तो मै आपको बतादूँ कि यहां दो प्रकार को स्टॉक ब्रोकर होते हैं
6. अपने प्रदर्शन पर नज़र रखें
जी हाँ ये अत्यंत आवश्यक होता है अगर आप को लाभ नहीं हो रहा है तो ये वक़्त है कि आपको अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव की आवश्यकता है और कहीं कुछ आपसे गलती हुई है स्टॉक के चुनाव में तो ऐसे में आपको लॉस बुक करके दोबारा अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव के साथ नया चुनाव करना चाहिए और अगर आप लाभ में है तो बढ़िया बात है लेकिन उस पर और अपने लक्ष्य पर नज़र रखें तथा उस पर आने वाली हर खबर पर नज़र रखें
Read This : Technical Analysis In Hindi Part -3 / टैक्निकल एनालिसिस भाग- ३
7. कुछ जरुरी बातें जिन पर आपको अमल करना चाहिए
1. हमेशा छोटे अमाउंट से स्टार्ट करें
Must Read This :
१. Need Of Investment / Why To Invest / Where To Invest२. Best Share Market Books In India३. Stock Market Scam In India ꘡ Stock Market Fraud In India४. Top 5 Largest Companies by Net Profits in India FY2019-2020५. How To Select A Stock to Invest In Share Market For Consistent Return६. How To Invest In Stock Market In India? Beginner's Guide (In Hindi )७. MOVING AVERAGE DEFINITION & CALCULATION८. What is the Dividend - Definition of the Dividend९. Why a Company Buy Back its own Share१०. Stock Volume - How To Use Volume To Improve Your Trading११. How To Make A Profit In The Stock Market - शेयर मार्केट में लाभ कमाने का तरीका