Best Share Market Books In India
बहुत से लोग शेयर मार्किट सीखने के लिए गूगल पर सर्च किया करते हैं और वहाँ पर उन्हें बहुत से ब्लॉग और वेबसाइट भी मिलती हैं वे आपको सिखा तो सकते हैं कि शेयर मार्किट क्या है , कैसे काम करता है , टेक्निकल एनलिसिस क्या है या फिर कैंडल स्टिक कैसे काम करती है
इन सबका तरीका भी काफी मिलता जुलता होता है लेकिन काफी सारी चीजें ऐसी होती हैं जो सब अलग - अलग बताते हैं जिससे लोगों के मन में काफी कन्फूजन की स्थिति पैदा हो जाती है वैसे तो मै स्वयं एक ब्लॉगर हूँ और यहां आपको फ्री सिखाती भी हूँ
किन्तु क्या आपने कभी ये सोचा है कि जो आपको सिखाता है या पेड टिप्स प्रोवाइड करता है वो स्वयं से क्यों नहीं इन्वेस्ट करके करोड़ों कमाते या कभी आपने ये सोंचा है कि क्या आपको सिखाने वाले सफल इन्वेस्टर हैं अगर वो स्वयं सफल नही हैं तो वो आपको कैसे सफल बनाएंगे किन्तु यहां एक थोड़ा सा विरोधाभास भी है कि अगर हम अपनी बात करें तो हमारे पास सिर्फ ज्ञान है किन्तु पैसे से पैसा बनाने लिए पैसा नहीं है
वैसे भी चाहे आप हों या आपके बच्चे अध्यापक हमेशा अच्छा ही होना चाहिए जिसके स्वयं अच्छे मार्क्स न आये हों वो हमे क्या सिखा सकता है तो चलिए आज मै आपको उन बुक्स के बारे में बताने जा रही हूँ जिन्हे सफल निवेशक ने अपने अनुभव से लिखी है और ये आप आसानी से अमेज़ॉन से खरीद भी सकते हैं इन बुक्स को पढ़ कर आप काफी कुछ और उनके अनुभव का लाभ उठा सकते हैं और खासकर बिगिनर्स
Best Share Market Books In India English & Hindi
इंडेक्स :-
1. Everything You Wanted To Know About Stock Market Investing
2. The Winning Investment Habits Of Warren Buffet & George Soros
3. Stock To Riches
4. The Intelligent Investor
5. Dream Big
6. Bulls, Bears And Other Beasts
इसके अलावा दो किताबें ऐसी भी हैं जो कि हिंदी में है उनके बारे में बताना काफी जरूरी है क्योंकि हिन्दुस्तान की मात्र भाषा हिंदी है और यहां हर कोई इंग्लिश नहीं जानता, हो सकता है कि और भी बुक्स हों हिंदी में किन्तु जिन्हे मै जानती हूँ वो आपसे शेयर कर रही हूँ वैसे भी एक ही क्लास की बुक्स के लिए अलग - अलग स्कूल की बुक पढ़ कर क्या करेंगे
Read This : How To Become A Successful Traders In Share Market
1. कैसे स्टॉक मार्किट में निवेश करें
2. इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान
तो चलिए इन किताबों के बारे में मै आपको थोड़ी - बहुत जानकारी दे देती हूँ ताकि आपको इनमे से चुनाव करने में कोई दिक्कत न हो
1. Everything You Wanted To Know About Stock Market Investing
इस किताब के लेखक स्वयं CNBC और TV 18 हैं और ये किताब वर्ष 2013 को प्रकाशित की गयी थी इस किताब में शेयर बाज़ार के मूलभुत आधार और बेसिक नौलेज के साथ विस्तार से बताया गया है शेयर मार्किट क्या है ये कैसे काम करता है आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी है
Click Here To Buy
2. The Winning Investment Habits Of Warren Buffet & George Soros
मार्क टियर द्वारा लिखी गयी इस किताब को वर्ष 2006 में प्रकाशित किया गया था इस किताब में वारेन बफे तथा जॉर्ज सोरोस जैसे शेयर मार्किट के दिग्गजों की आदतों तथा उनके द्वारा किये गए निवेश के सन्दर्भ में तथा शेयर के चुनाव से पहले वो क्या सोचते हैं और क्या देखते हैं आदि बहुत कुछ बताया गया है
Read This : Top 5 Largest Companies by Net Profits in India FY2019-2020
Read This : What is RSI Technical indicator? - RSI क्या है?
3. Stock To Riches
इस किताब के लेखक का नाम पराग पारेख है और उन्होंने ये किताब सन 2005 में लिखी थी इसमें उन्होंने शेयर मार्किट के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की है जैसे एक अच्छे निवेशक का मनोविज्ञान कैसा होता है या कैसा होना चाहिए सुरक्षित और अच्छे निवेश के लिए अच्छी रणनीति क्या और कैसी होनी चाहिए इस प्रकार की आपकी काफी सारी इन्वेस्टमेंट से जुडी समस्याओं का हल इस किताब में आपको मिल जायेगा
Click Here To Buy
4. The Intelligent Investor
इस बुक को लिखने वाले स्वयं बेंजामिन ग्राहम है और उन्होंने इस किताब को वर्ष 2013 में लिखा था इस किताब में उन्होंने सबसे ज्यादा फोकस लॉन्ग टर्म पर और इन्वेस्टमेंट में होने वाली गलती पर किया है ये किताब आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि इस किताब में वास्तविक जीवन के कुछ प्रमुख उदाहरण के साथ काफी अच्छे से समझाया गया है
Click Here To Buy
5. Dream Big
अरुण राज वी एस और मुकेश जिंदल द्वारा लिखित ये किताब बिगिनर्स के लिए बहुत अच्छी है वैसे अगर इस किताब का पूरा नाम लिया जाये तो वो है Dream Big : Let Your Financial Plan Make Your Dream Come True इस किताब को इन्होने अभी हाल ही में सन 2017 में प्रकाशित किया था और यह किताब सभी प्रकार के निवेशक के लिए उपयोगी है
Click Here To Buy
6. Bulls, Bears And Other Beasts
भारतीय लेखक संतोष नायर द्वारा लिखी ये किताब सं 2016 में प्रकाशित की गयी और इसमें शेयर मार्किट की जटिलता को बताया गया है जो व्यक्ति शेयर मार्किट को बेसिक से या फिर कहें कि एकदम शुरुआत से समझना चाहते हैं ये उनके लिए एक बेहतर किताब साबित हो सकती है
Click Here To Buy
इन किताबों के अलावा कई किताब जो कि हिंदी में लांच की गयी हैं मै उनमे से दो किताबों के बारे में बता रही हूँ जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी
How To Become Rich By Investing In Stocks ?
1. कैसे स्टॉक मार्किट में निवेश करें
ये हिंदी किताब भी टीवी 18, CNBC द्वारा वर्ष 2015 में प्रकाशित की गयी है ये मेरी काफी पसंदीदा किताब है इसमें मार्किट को एकदम शुरू से शार्ट टर्म , लॉन्ग टर्म और कब शेयर खरीदें और कब बाहर निकले अच्छे से समझाया गया है इसमें लम्बी अवधि में करने पर जोर दिया गया है जिसमे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है ये बिगिनर्स को सही और अच्छा रास्ता दिखाने के लिए एक अच्छी किताब हो सकती है
2. इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान
दूसरी और अंतिम किताब जिसके बारे में मै यहां बताने जा रही हूँ उसके लेखक का नाम अंकित वाला और जितेंद्र पर्व है जिन्होंने इस किताब को 2009 में प्रकाशित किया था ये किताब उन लोगों के लिए है जो रिस्क ले कर कम समय में या इंट्राडे में काम करके अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं
Read This : Which Indicator Is Best For Trading
अंत में मै सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी कि Never Stop Learning अपनी पढाई जारी रखिये और आप मार्किट में जितना पुराने होंगे उतना ही मजबूत भी और 3 Idiot का एक डायलॉग है न कि हर तरफ ज्ञान बह रहा है जहां से चाहो ले लो
वैसे तो मार्किट में और भी बहुत सी किताबें हिंदी और इंग्लिश में मौजूद हैं किन्तु जिनके विषय में मै जानती थी और जो मुझे अच्छी लगीं वो मैंने बता दिया आपको मेरा ये लेख कैसा लगा कमेंट में अवश्य बताएं और अगर कोई सवाल हो तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं - धन्यवाद
Must Read :
1. How To Invest In Stock Market In India? Beginner's Guide
2. What is RSI Technical indicator? - RSI क्या है? ( Relative Strength Index )
3. What Is Exponential Moving Average ( EMA )
4. MOVING AVERAGE DEFINITION & CALCULATION
5. How To Become Rich By Investing In Stocks ? Here Is The Tips
6. 7 BEST STOCKS TO BUY FOR LONG TERM