By: Nutan Srivastava
शेयर मार्किट कैंडल चार्ट इन हिंदी | How to make chart for Stock market | #stocktradingkeliye chartkaisesetkaren,#chartkaisedekhen,#Howtomakechart forStockmarketwith indicators,#chartkaisebanayen | Investing.com par chart banayen | Chart Kaise Banayen | Chart Banana sikhen
दोस्तों अभी तक मैंने अपने इस ब्लॉग में बहुत कुछ बताया किन्तु जैसा कि मैंने आपको बताया था कि ट्रेडिंग के लिए , शार्ट टर्म के लिए ही नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म के लिए भी चार्ट हमें काफी महत्वपूर्ण जानकारी देता है कि हमें कब स्टॉक लेना है या कब इससे बाहर निकलना है
वैसे कुछ लोग लॉन्ग टर्म के लिए कैंडल स्टिक को ज्यादा महत्व नहीं देते और ट्रेडिंग को भी ज्यादा नहीं किन्तु मेरा मानना है कि अगर हम कैंडल की और चार्ट की मदद से या उसके साथ कोई अच्छा इंडिकेटर भी मिल जाये और वो हमें एक दो दिन में ही 7 से 8% का रिटर्न दे दे तो इसमें बुराई क्या है प्रॉफिट बुक कीजिये और नए मौके तलाश करिये
How To Become Rich By Investing In Stocks ?
तो चलिए शुरू करते हैं चार्ट के बारे में जानना जैसा मैंने आपको ऊपर एक चार्ट दिखाया है अब मै उसको अलग - अलग भाग करके विस्तार से दिखाती हूँ ताकि आपको समझने में आसानी हो और ये चार्ट को मै डे चार्ट में देखना ज्यादा पसंद करती हूँ शार्ट टर्म के लिया या फिर वीकली पसंद करती हूँ लॉन्ग टर्म के लिए किन्तु शुरुआत में मै आपको डे चार्ट में देखने की सलाह दूंगी। वैसे मै आपको investing.com पर चार्ट बनाने की सलाह दूंगी।
How to make candlestick chart
तो चलिए पहले एक चार्ट देखते हैं
अगर आप इस चित्र को ध्यान से देखेंगे तो आप पाएंगे कि मैंने इसमें एक लाइन के ऊपर एवरेज लाइन लिखी है ये लाइन स्टॉक के एवरेज प्राइस को दर्शाती है और जो लाल रंग के गोले में दिखाया है वो एक दिन का वॉल्यूम है जो कि एक दिन के एवरेज प्राइस से काफी अधिक है
Read This : Top 5 Largest Companies by Net Profits in India FY2019-2020
जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं कि इसने ५ बार हाई वॉल्यूम के साथ खरीदारी हुई वो भी काफी जल्दी - जल्दी मैंने आपको स्मार्ट निवेशक के बारे में अपने इसी वेबसाइट पर विस्तार से वर्णन भी किया हुआ है आप चाहें तो लीक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं और आप देख सकते हैं कि हाई वॉल्यूम के साथ खरीदारी होती गयी और शेयर लगातार भागता गया
अब इसको चार्ट में कैसे दिखाया जाता है वो मै आपको सिखाती हूँ
जैसा ऊपर मैंने चार्ट में लाल निशान में दिखाया है उस पर जाएँ वो इंडीकेटर्स का sign है उसके बाद उसमे स्टॉकिस्टिक RSI सर्च करें
वैसे तो इसकी सेटिंग by डिफ़ॉल्ट 14,14,3,3 ही आएगी किन्तु अगर नहीं आती है तो आप दिए गए निर्देश से चेंज कर सकते हैं
Read This : Which Indicator Is Best For Trading
अब बारी है मूविंग एवरेज ( MA ) और एक्सपोनेंशल मूविंग एवरेज ( EMA ) की जिसकी डिटेल आप दिए गए लिंक पर जा करके ले सकते हैं और उसको ऐसे सेट करना है जैसा नीचे चित्र में दिया गया है
अब आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण चीज वॉल्यूम जिससे हमें स्मार्ट इन्वेस्टर की मौजूदगी का पता चलता है और ये इंडिकेटर शार्ट टर्म, लॉन्ग टर्म और इंट्राडे सबमे बहुत काम आता है
Read This Also : How to make money from share market - शेयर मार्किट से पैसा कैसे कमायें
इंडिकेटर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें :-
मैंने यहां आपको चार्ट में सारे इंडिकेटर जो कि ट्रेडिंग के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं दे दिए हैं वैसे तो इंडिकेटर केवल इतने ही नहीं हैं सैकड़ों हैं पर जो मेन थे वो मैंने आपको बता दिए हैं सिर्फ इन्ही इंडिकेटर और कैंडल स्टिक की मदद से भी आप एक अच्छा स्टॉक चुन सकते है लॉन्ग टर्म, शार्ट टर्म, और इंट्राडे तीनों के लिए
Read This : How To Become A Successful Traders In Share Market
आपको ये अध्याय कैसा लगा ये अवश्य बताएं और इसको आजमा के देखें अगर आपको चार्ट सेट करने में अभी भी कोई दिक्कत आये तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं मै आपकी हर संभव मदद करुँगी Happy Investing - धन्यवाद्
Must Read :
1. How To Invest In Stock Market In India? Beginner's Guide
2. What is RSI Technical indicator? - RSI क्या है? ( Relative Strength Index )
3. What Is Exponential Moving Average ( EMA )
4. MOVING AVERAGE DEFINITION & CALCULATION
5. How To Become Rich By Investing In Stocks ? Here Is The Tips
6. 7 BEST STOCKS TO BUY FOR LONG TERM