LIC New Endowment Plan Full Details in Hindi
अगर आप LIC का कोई प्लान लेने के विषय में सोंच रहे हैं तो आपको ये आर्टिकल अवश्य पढ़ना चाहिए ये LIC का New Endowment Plan आपको अवश्य पसंद आ सकता है यहां आपको इस प्लान के विषय में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
LIC Kanyadan Policy Scheme | एलआईसी कन्यादान पॉलिसी पात्रता व लाभ | Life Insurance For Girl Child
LIC New Endowment Plan में आपको पुरे प्रीमियम का भुगतान करना होता है यह एक रेगुलर प्रीमियम देने वाला बीमा होता है और अगर प्रीमियम देते हुए पालिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती तो नॉमिनी को मृत्यु लाभ प्राप्त होता है।
LIC New Endowment Plan की सम्पूर्ण जानकारी
न्यूनतम बीमा राशि : 1,00,000 (एक लाख)
अधिकतम बीमा राशि : कोई सीमा नहीं
प्रवेश आयु : 8 वर्ष से 55 वर्ष
परिपक्वता आयु : 75 वर्ष
पालिसी अवधि : 35 वर्ष
प्रीमियम भुगतान की विधि : वार्षिक (Yearly), अर्धवार्षिक (Halfyearly), तिमाही (Quarterly) मासिक (Monthly) ECS विधि द्वारा
LIC New Endowment Plan में मिलने वाले लाभ
एलआईसी न्यू जीवन आनंद योजना | LIC NEW JEEVAN ANAND | INSURANCE
1. पालिसी होल्डर की मृत्यु होने पर नॉमिनी को डेथ बेनिफिट के रूप sum assured और साथ में बोनस मिलता है।
2. अगर पालिसी होल्डर की मृत्यु एक्सीडेंट से होती है तो ऐसे में नॉमिनी को एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट का फायदा भी मिलेगा और उसे डेथ बेनिफिट + sum assured और साथ में बोनस मिलता है। किन्तु उसके लिए आपको राइडर भी लेना होगा।
3. मैचुरिटी बेनिफिट के रूप में अदा की हुई सारी प्रीमियम मिलेगा और साथ ही बोनस भी - Sum Assured + Reversionary Bonus + Final Additional Bonus.
4. अगर किसी की इक्षा पालिसी देने की नहीं है तो पालिसी के 2 साल बाद पालिसी होल्डर दी गयी प्रीमियम में जितना मिलना है उसको ले कर पालिसी को बंद कर सकता है।
एलआईसी न्यू जीवन आनंद योजना | LIC NEW JEEVAN ANAND | INSURANCE
5. LIC New Endowment Plan में 2 साल के बाद लोन लेने की सुविधा दी जाति है।
6. रिबेट : Qly, Mly कोई छूट नहीं Halfyearly पर 1% और Yearly पर 2% की रिबेट मिलती है।7. इसमें उच्च बीमित राशि पर छूट मिलती है जो इस प्रकार है 1.95 लाख तक कोई छूट नहीं 2 लाख से 4.95 तक 2% और 5 से 9.95 लाख तक 3% तक की छूट मिलती है।
LIC Kanyadan Policy Scheme | एलआईसी कन्यादान पॉलिसी पात्रता व लाभ | Life Insurance For Girl Child
अगर आप भी LIC की न्यू जीवन आनंद योजना लेने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है और इसके लिए आपको LIC के ऑफिस में जाके संपर्क करना होगा और या फिर आप घर बैठे ही इसे लेना चाहते हैं तो आप मुझसे भी संपर्क कर सकते हैं मुझे व्हाट्सअप करें #7897000175
LIC New Endowment Plan Full Details in Hindi