Effective tips to make money from stock market | keep these 7 things in mind before investing | 7 simple ways to make money in stocks | Stock Market | What are the 7 rules of investing? | What should be kept in mind before investing? | How do you pick stocks 7 things you should know? | How do beginners buy stocks? | Things to do before investing | What should I do before investing? | Stock Market Investment Tips
अब नहीं होगा शेयर मार्किट में घाटा रखें इन सात बातों का ध्यान और बने शेयर मार्किट के दिग्गज जाने वो 7 simple ways to make money in stocks के बारे में और जाने What should be kept in mind before investing?
Stock Market में दो तरह के लोग ट्रेड करते हैं एक को हम ट्रेडर बोलते हैं और एक को हम इन्वेस्टर बोलते हैं ट्रेडर जो कि टेक्निकल के आधार पर और शार्ट टर्म के लिए किसी स्टॉक को खरीदते हैं और इन्वेस्टर जो कि फंडामेंटल पर अधिक ध्यान देते हैं और स्टॉक में लम्बे समय के लिए निवेशित रहते हैं।
Important Tips For Stock Market Investment:
अगर आप भी शेयर मार्किट में पैसा बनाना चाहते हैं तो ध्यान रहे स्टॉक मार्किट में सिर्फ लॉन्ग टर्म में निवेश करके ही पैसा बनाया जा सकता है अगर आपने किसी स्टॉक में 1 लाख निवेश किया और आपकी किस्मत अच्छी हुई और वो हफ्ते भर में ही 20% का रिटर्न दे देता है तो 1 लाख का 1.20 लाख हो जायेगा किन्तु किस्मत के सहारे ट्रेडिंग नहीं की जाती।क्यूंकि अगर स्टॉक 20% बढ़ सकता है तो 20% गिर भी सकता है।
शेयर मार्किट में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है किन्तु उसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा ( Keep these 7 things in mind before investing )। क्यूंकि स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग इतनी भी आसान नहीं होती जितनी लगती है किन्तु अक्सर देखा यही गया है कि लम्बे समय में स्टॉक ( अगर स्टॉक अच्छी क्वालिटी का हो तो ) प्रॉफिट ही देता है।
यह भी पढ़ें : Top 7 beginner investing mistakes
यहां मै ऐसे 7 आसान तरीके ( 7 simple ways to make money in stocks ) बता रही हूँ जो काफी रिसर्च के बाद और कई बड़े निवेशकों से बात करने के बाद बनाये हैं जिन्हे आपको भी फॉलो करना चाहिए तभी आप स्टॉक मार्किट से अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
1. फंडामेंटल का खास ध्यान रखें
जैसा मैंने ऊपर भी बताया था कि शेयर बाजार में दो तरह के लोग होते हैं एक ट्रेडर और एक इन्वेस्टर चूँकि इन्वेस्टर लम्बे समय के लिए स्टॉक को खरीदकर चलते हैं तो वे कम्पनी का फंडामेंटल देख के ही स्टॉक का चुनाव करते हैं किन्तु चाहे लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना हो या शार्ट टर्म के लिए हमेशा निवेश के लिये अच्छी फंडामेंटल वाली कम्पनी का ही चुनाव करना चाहिए।
ये ट्रेडर के लिये भी उतना ही महत्व रखता है जितना इन्वेस्टर के लिए अच्छी फंडामेंटल के लिये आपको ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ कम्पनी का चार्ट और उसकी लगातार हो रही ग्रोथ से भी पता लगाया जा सकता है किन्तु IPO के लिए आपको कम्पनी के फंडामेंटल की जानकारी इकठ्ठा करनी होगी जो कि आप न्यूज़ चैनल से भी ले सकते हाँ ।
2. निवेश में अनुशासन रखें
स्टॉक मार्किट में निवेश के लिए अनुशासन का होना बेहद जरूरी है अनुशासन का मतलब कभी भी अतिउत्साह न दिखाएँ अगर हम स्टॉक मार्किट के इतिहास को देखें तो मार्केट हमेशा डर के साथ काम करना चाहिए क्यूंकि कभी-कभी मार्किट में उतार-चढ़ाव बहुत अधिक होता है जिसकी वजह से आपका नुक्सान भी बड़ा हो सकता है।
Read This : Best Share Market Books In India
ऐसे में ट्रेडर्स को बहुत अधिक नुक्सान हो सकता है और इन्वेस्टर को स्टॉक में और निवेश करके उसको एवरेज कर लेना चाहिए इसलिए निवेशकों को और ट्रेडर दोनों को अनुशासन के साथ निवेश करना चाहिए। अगर आप लॉन्ग टर्म में कमाई करना चाहते हैं तो आपको अपने निवेश को पुट या कॉल ऑप्शन के साथ सिक्योर करना चाहिए।
3. लक्ष्य तय करें
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको अपना एक लक्ष्य तय करना चाहिए ये लक्ष्य आपकी फाइनेंसियल स्थिति के आधार पर होता है कि आप कितना अधिकतम नुक्सान उठा सकते हैं या फिर कितना कम से कम प्रॉफिट लेना है कहीं ऐसा न हो कि लॉस लेने की बारी आये तो ज्यादा लेलें और प्रॉफिट के समय कम प्रॉफिट ले पाएं और इसका निर्णय आप कैंडल स्टिक, वॉल्यूम, इंडिकेटर आसानी से लगा सकते हैं।
निवेशकों को हमेशा ये लगता है कि उन्होंने जिस स्टॉक में निवेश किया है वह बेहतर रिटर्न देगा क्यूंकि उसने उसका फंडामेंटल देख कर लिया था किन्तु कभी-कभी युद्ध की स्थिति ( रूस और यूक्रेन ) या कोई महामारी ( COVID ) की वजह से मार्किट में अचानक से बड़ी गिरावट आ जाती है जो लम्बे समय तक चलती रहती है ऐसे में लॉस बुक करना ही बेहतर विकल्प होता है। बाजार से कभी भी एक जैसे रिटर्न की उम्मीद न करें।
4. बाजार में कभी भी जल्दबाजी न करें
स्टॉक मार्केट में कभी भी किसी भी स्टॉक के लिए जल्दबाजी न करें सयम का परिचय दें अपने भाव पर खरीदें मिला तो ठीक नहीं तो मार्किट में सैकड़ों अच्छी कम्पनियां हैं खरीदने के लिए आराम से और पूरा एनालिसिस करने के बाद ही खरीदें। शेयर के दाम बढ़ने के बाद खरीदना और गिरने के बाद ही बेचना चाहिए।
Read This : How To Become A Successful Traders In Share Market
अन्यथा भरी नुकसान उठाना पड़ सकता है हर नया ट्रेडर्स सोचता है कि स्टॉक बढ़ने के बाद खरीदने में उन्हें कम प्रॉफिट होगा इसलिए वो बढ़ने से पहले ही या गिरावट के समय ये सोच कर खरीद लेते हैं कि अब ये बढ़ेगा किन्तु इस तरीके में प्रॉफिट भले ही कम हो लेकिन प्रॉफिट की उम्मीद ज्यादा होती है। क्योंकि स्टॉक मार्किट में टॉप या बॉटम का अंदाज़ा कोई नहीं लगा सकता।
इसके अलावा सबसे जरुरी बात कि प्रॉफिट के समय स्टॉक को तब तक होल्ड करना चाहिए जब तक आपको बेचने का कोई सिग्नल न दिखे और ये काम काफी आसानी से और कैंडल स्टिक चार्ट की मदद से कर सकते हैं अगर आपको इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप दिए गये लिंक पर जाके सीख सकते हैं। मै इसको चित्र के माध्यम से समझाती हूँ।
आप चित्र में देखेंगे कि हिंडालको का शेयर 425 से बढ़ते हुए 630 तक गया और जब इसने लाल कैंडल बनाई और अपने एक दिन पहले के लो को तोडा तब आपको प्रॉफिट बुक करना चाहिए और अब जब इसने 492 पर है तो ग्रीन कैंडल बनने का इंतज़ार करना चाहिए और तब स्टॉक में प्रवेश करना चाहिए
5. भावनाओं पर काबू रखें
भावनाओं को अपने ऊपर कभी हावी न होने दें स्टॉक मार्किट में कभी भी भावनाओं में बहकर कोई भी फैसला न लें उदाहरण के अनुसार आपको कोई स्टॉक बेहद पसंद है मान लिया हिंडालको ( जिसका मैंने आपको ऊपर चित्र भी दिखाया है ) जो कि आपको बहुत पसंद है आपने देखा कि ये 425 से बढ़ता हुआ 630 तक गया और अब ये 520 पर आ गया।
How To Become Rich By Investing In Stocks ? Here Is The Tips
6. अपने सरप्लस फंड के साथ ट्रेडिंग करें
अकसर लोगों को मैंने ये कहते सुना है कि स्टॉक मार्किट में पैसा लगाना जुए के समान है और इसमें बहुत लोग कर्जे में भी डूब जाते हैं तो आपको ध्यान ये रखना है कि आपको अपने सरप्लस फण्ड जो आपके पास आपकी बचत का पैसा है उससे ही ट्रेडिंग करना चाहिए वो इसलिए ताकि आप स्टॉक की गिरावट के वक्त उसे कुछ समय के लिए होल्ड कर सकें।
ये जरुरी नहीं की आप 4 लाख या 5 लाख से ही ट्रेडिंग शुरू करें आप एक SIP की तरह या इंस्युरेन्स प्रीमियम की तरह भी हर महीने थोड़ा - थोड़ा इन्वेस्ट कर सकते हैं किन्तु इसके लिए कभी भी लोन या कर्ज लेकर निवेश न करें।
7. प्रवेश के लिए सही समय की प्रतीक्षा करें
Technical Analysis In Hindi Part - 1
Technical Analysis In Hindi Part - 2
Technical Analysis In Hindi Part - 3
Which Indicator is best for trading
FAQ
Read This Also : -
How To Select A Stock to Invest In Share Market For Consistent Return
Effective tips to make money from stock market | keep these 7 things in mind before investing | 7 simple ways to make money in stocks | Stock Market | What are the 7 rules of investing? | What should be kept in mind before investing? | How do you pick stocks 7 things you should know? | How do beginners buy stocks? | Things to do before investing | What should I do before investing?