Best Investment Plan | SIP Calculator | How To Be Crorepati | MF | Mutual Fund | Best Future Investment Plan | Where To Invest | How To Invest | कम निवेश से बड़ा फंड | Large Fund With Small Investment | समझें पूरे गणित को कैसे बनेगा 10 करोड़
करें मात्र 500 रुपये रोजाना का इनवेस्टमेंट और पाएं 10 करोड़ का फायदा, इसमें मिलता है अनापशनाप पैसा जाने कौन सी है ये स्कीम जिसमें बनता है धड़ाधड़ पैसा, अगर आपने नहीं किया है इसमें अभी तक निवेश तो आज ही उठायें इसका लाभ
Best Investment Plan: पैसा किसको काटता है! आज हर एक व्यक्ति कम पैसा लगाकर ज्यादा पैसा कामना चाहता है तो हम आपको बतादें कि सिर्फ और सिर्फ 500 रुपये रोजाना के निवेश से आप भी करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं और करोड़ों के मालिक बन सकते।
ये भी पढ़ें
Top 5 mutual funds to invest in 2022
इसके लिए एसआईपी (SIP) बेस्ट विकल्प है. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे 500 रुपये रोजाना के निवेश से आप 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के मालिक बन सकते हैं।
How To Be Crorepati:-
अगर आपको अपने या अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना है तो निवेश जितना जल्दी करें उतना आपके लिए बढ़िया है ये जरुरी नहीं कि आप 500 रोजाना से ही शुरू करें आप अपनी आय के मुताबिक 100 - 200 रुपये शुरू कर जैसे-जैसे आपकी आमदनी बढ़ती है उसके आधार पर अपने निवेश को बढ़ा सकते हैं।
और आज हम यही आपको बताने वाले हैं की Best Investment Plan कौन सा है और How To Be Crorepati यदि आपने अभी तक भी इनवेस्ट शुरू नहीं किया है तो अभी भी देर नहीं हुई है अभी से शुरू करें निवेश और मात्र 500 रुपये रोजाना के निवेश से 10 करोड़ से भी ज्यादा का फंड तैयार करें निवेश के लिए अगर आप चाहें तो किसी भी जानकार से सलाह ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें
निवेश करने के लिए अपनाएं 70:30 का फॉर्मूला
अगर आपकी उम्र अभी 20 से 25 साल के मध्य है तो ये समय निवेश के लिहाज से आपके लिये सबसे उपयुक्त है मतलब जितना जल्दी आप निवेश करें उतना ज्यादा फायदा। अब हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप कम निवेश से बड़ा फंड (Large Fund With Small Investment) बना सकते हैं।
अगर वर्तमान समय में आपकी सैलरी 50,000 हजार रुपये है तो 70:30 का फॉर्मूला अपना कर आपको हर महीना 15000 रुपये निवेश करना चाहिए।
रोजाना 500 रुपये बचाएं और कमाएं 10 करोड़
रोजाना 500 रुपये के छोटा निवेश से बड़ा फंड आसानी से तैयार किया जा सकता है उदाहरण के लिये - मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है जिस प्लान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो 30 साल के लिए है यानी 25 साल की उम्र में आपका निवेश शुरू होगा और 55 साल की उम्र में 10 करोड़ का फंड आपका तैयार हो जायेगा।
ये भी पढ़ें
समझें पूरे गणित को कैसे बनेगा 10 करोड़
500 रुपये रोजाना मतलब 15000 रुपये का निवेश आपको करना है, इस रकम की आपको एसआईपी करनी है जिससे आपको 10 करोड़ का फंड आसानी से जोड़ सकते हैं हम आपको बताते चलें कि पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड (MF) ने 20 से 25% तक का या इससे भी ज्यादा का रिटर्न दिया है
ये भी पढ़ें
7 Simple Ways To Make Money In Stock Market
यदि आप हर महीने 15 हजार रुपये की SIP करते हैं तो 30 साल में आप 54 लाख निवेश करते हैं और अगर आप इस पर 15% का रिर्टन जोड़ते हैं तो 30 साल में यह बढ़कर 10.51 करोड़ रुपये होते हैं जबकि ये सिर्फ 15% के हिसाब से हमने आपको बताया है ये मिनिमम है जबकि कई स्कीमों में ये परसेंटेज 20 से भी अधिक है।
ये भी पढ़ें
Top 7 beginner investing mistakes
Best Investment Plan | SIP Calculator | How To Be Crorepati | MF | Mutual Fund | Best Future Investment Plan | Where To Invest | How To Invest | कम निवेश से बड़ा फंड | Large Fund With Small Investment | समझें पूरे गणित को कैसे बनेगा 10 करोड़