Best Investment Plan | SIP Calculator | How To Be Crorepati | MF | Mutual Fund | Best Future Investment Plan | Where To Invest | How To Invest | कम निवेश से बड़ा फंड | Large Fund With Small Investment | समझें पूरे गणित को कैसे बनेगा 10 करोड़
Mutual Fund में SIP करने के आज हम आपको ये तीन फॉर्मूले बता रहे हैं फॉलो करें इन जबरदस्त तरीकों को, कभी भी नुकसान नहीं होगा। इसमें मिलता है जबरदस्त रिटर्न जाने ऐसे तरीकों के बारे में जिसको अपना कर आप कमा पाएंगे मोती रकम और कभी नहीं होगा नुक्सान।
नई दिल्लीः- अगर आपके पास अच्छे पैसे हैं और अगर आप हर महीना अच्छा पैसा निवेश कर सकते हैं तो आपको करोड़पति बनने के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा और आप 15 सालों में ही करोड़पति बन सकते हैं।
आपको ये भी पढ़ना चाहिए :- Best Investment Plan | Best Future Plan
म्यूचुअल फंड में एसआईपी (Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश करने में समय का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है. मार्केट की उठापठक के बावजूद अगर कोई हर महीने निश्चित रकम का निवेश करता रहता है तो उसके म्यूचुअल फंड में नेट असेट वैल्यू में बढ़ोतरी होती रहती है।
निवेश सलाहकार श्री बलवंत जैन ने बताया कि Mutual Funds Investment Planning के लिए दो तरह के फॉर्मूले होते हैं। पहला फॉर्मूला है 15 x 15 x 15 इस फार्मूले का मतलब हर महीने 15000 रुपये का निवेश 15 सालों के लिए और 15% रिटर्न के हिसाब से करना होता है तो आपके पास करीब 1.10 करोड़ रुपये का फंड इकठ्ठा हो जाएगा।
आपको ये भी पढ़ना चाहिए:- Top 5 mutual funds to invest in 2022
निवेश का दूसरा फॉर्मूला
Systematic Investment Plan में निवेश का दूसरा फॉर्मूला है 15 x 15 x 30 इस फॉर्मूले के हिसाब से अगर आप हर महीने 15000 रुपये 30 साल के लिए 15% रिटर्न के हिसाब से निवेश करते हैं तो आपके पास 10.50 करोड़ का फंड जमा हो जाएगा इस दौरान आपका निवेश 54 लाख रुपये का होगा और रिटर्न बढ़कर के 10 करोड़ रुपये का हो जाएगा।
एक बात का ध्यान रखियेगा कि आप म्यूचुअल फंड में जितनी ज्यादा लम्बी अवधि के लिए SIP (एसआईपी) करते हैं आपको उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा तो आप भी अगर SIP (एसआईपी) के बारे में सोच रहे हैं तो जितना ज्यादा लम्बा हो सके उतने लम्बे समय के लिए निवेश की सोंचे।
आपको ये भी पढ़ना चाहिए :- Know About The Mutual Fund In Very Simple Language
जल्दी निवेश से मिलेगा ज्यादा फायदा
कोई व्यक्ति अगर 20 साल का है और अगर वो एसआईपी में निवेश 5 साल की देरी से शुरू करता है तो कैसे कमाई पर इसका बड़ा असर होता है आइये जानता हैं और इसे हम कैलकुलेशन के माध्यम से समझते हैं :-
कैलकुलेशन के लिए मान लेते हैं कि वह इन्वेस्टर 25 साल की उम्र में हर महीने 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत करता है और यह 25 साल तक निवेश करता रहता है. ऐसे में औसतन 14 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर मेच्योरिटी के समय उसे कुल राशि करीब 80 लाख के करीब मिलती है ( ये रकम इसलिए ज्यादा हो जाती है क्यूंकि इसमें चक्रवृद्धि व्याज यानी कि कम्पाउंडिंग इंट्रेस्ट मिलता है ) और इस समय इन्वेस्टर की उम्र 50 साल होगी।
और वहीँ अगर इन्वेस्टर 20 साल की उम्र में ही एसआईपी SIP में निवेश शुरू कर देता है तो उसे निवेश के लिए पूरा 30 साल का समय मिल जाता है यानी निवेश 25 साल की जगह 30 साल के लिए हो जाता है और यही मेच्योरिटी की राशि बढ़ कर करीब 1.40 करोड़ हो जाते हैं
आपको ये भी पढ़ना चाहिए :- Mutual Fund की पूरी A B C D, थोड़े-थोड़े निवेश से बनायें करोड़ों
अब इस कैलकुलेशन पर ध्यान दें तो 20 की उम्र में आपको 30 साल मिलते हैं और मातुरित्य 1.40 करोड़ मिलते हैं और 25 साल की उम्र में निवेश पर आप 25 साल के निवेश पर पाएंगे 80 लाख रूपए।
आपको ये भी पढ़ना चाहिए :-
Best Investment Plan | SIP Calculator | How To Be Crorepati | MF | Mutual Fund | Best Future Investment Plan | Where To Invest | How To Invest | कम निवेश से बड़ा फंड | Large Fund With Small Investment | समझें पूरे गणित को कैसे बनेगा 10 करोड़